अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों और कार्यालयों में घूसखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकायुक्त विभाग घूसखोर अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहा है, इसके बाद भी उनमे कार्रवाई का जरा भी डर नहीं है। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां एक रोजगार सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप किया है।
READ MORE: मंडला जिला अस्पताल में बवालः गार्ड ने मरीज के परिजनों से की मारपीट, वीडियो वायरल
लोकायुक्त रीवा की टीम ने ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कदम उठाते हुए जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छुदा के रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को आज 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। यह कार्रवाई डीजी लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई, जिसमें आरोपी को उसके निवास स्थान पर घूस लेते समय पकड़ा गया।
रिश्वत की मांग की थी 33,500 रुपये
शिकायतकर्ता राजेश सिंह कंबर (आयु 27 वर्ष), निवासी ग्राम छुदा, ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके पिता की मृत्यु के पश्चात संबल योजना के तहत स्वीकृत 2 लाख की सहायता राशि को खाते में स्थानांतरित करने के लिए आरोपी द्वारा 30,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और समग्र आईडी बनवाने के एवज में अतिरिक्त 3,500 की मांग की गई थी।
पहली किस्त लेते हुए ट्रैप
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त रीवा संभाग के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने ग्राम छुदा में आरोपी को 10,000 की प्रथम किश्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने किया। उनके साथ निरीक्षक एस.आर. मरावी समेत अन्य टीम सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें