अजयारविंद नामदेव, शहडोल/अनूपपुर। सोडा क्लोरीन गैस रिसाव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अनूपपुर कलेक्टर को देख सोडा फैक्ट्री के जीएम को चक्कर आ गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली के सामने ही ओपीएम कास्टिक सोडा यूनिट के जीएम अभिनाश बर्मन गश खाकर गिर पड़े। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। 

BREAKING: सोडा फैक्ट्री में क्लोरिन गैस का रिसाव, चपेट में आए लोग अस्पताल में एडमिट, मौके पर प्रशासन मौजूद

दरअसल बीते शनिवार को अनूपपुर जिले में ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) की एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस लीक होने के बाद एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में जारी है। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने रविवार को गैस रिसाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्लोरीन गैस के रिसाव का निरीक्षण कर सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m