अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से लूट का मामला सामने आया है. जहां फर्जी CID अफसर बनकर सफाईकर्मियों ने मरीज और अटेंडर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को धर दबोचा है, जबकि अन्य एक आरोपी अभी खाकी की गिरफ्त से बाहर है.
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. दरअसल, दुर्गेश चर्मकार ने अपने एक बीमार साथी को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. वह साथी के साथ अस्पताल परिसर में बीती रात खाना बना रहा था. तभी बाइक सवार दो लोग मौके पर पहुंचे और खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर दुर्गेश और उसके साथी से कैश, मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश: इंजन-चेसिस नंबर बदलकर बेचता था गिरोह, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ितों ने मामला की शिकायत लेकर थाने पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेल खंगाले. तब जाकर पता चला कि जय स्तंभ चौक पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले विनय कुंडे और विनय मालिक वारदात को अंजाम दिया है, जो कि नगरपालिका के सफाईकर्मी हैं.
इसे भी पढ़ें- दिनदहाड़े लूट की वारदातः कार सवार दो बदमाश हथियार दिखाकर सोने के कुंडल और कंगन ले भागे, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
कोतवाली पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी विनय कुंडे को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि विनय मालिक फरार चल रहा है. जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक