अजयारविंद नामदेव, शहडोल। ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड , साइबर ठग के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से 1 करोड़ 20 लाख की ठगी कर ली गई। मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र का है। आरोपी लंबे समय से फरार था , उसे जिले की बुढार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE: पिकनिक मनाने आई छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत, वॉटरफॉल देखने के दौरान हुआ हादसा घबराकर भागे स्टूडेंट्स
जानकारी के मुताबिक बुढार थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी निलेश जैन से वर्ष 2023 में जेम पोर्टल पर सामग्री सप्लाई करने के नाम पर मृत्युंजय उर्फ विकास पांडे व उसका भाई अच्युतानंद पांडेय ने मिलकर 1 करोड़ 20 लाख की ठगी कर फरार हो गए थे। शुरुआत में आरोपियों ने व्यापारी का विश्वास जीतने के लिए कुछ रकम लौटाई और 60 लाख का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था।
READ MORE: ये मजदूर है या जल्लाद! कुल्हाड़ी से काटा मालिक का पैर, हाथ में लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, मंजर देख सहम उठे लोग
जिसके बाद व्यापारी निलेश ने बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, व्यापारी की शिकायत पर बुढार पुलिस ने दोनों ठग भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी रही। आरोपी कई राज्यों में जगह बदल बदल कर पुलिस को चकमा देते रहे। लंबे समय से उनकी तलाश में जुटी बुढार पुलिस ने आरोपी मृत्युंजय उर्फ विकास पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। तो वही उसका आरोपी भाई अच्युतानंद अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें