अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौड़ी में पारिवारिक विवाद के चलते एक नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. पत्नी को कुएं में छलांग लगाते देख पति भी कुएं में कूद गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों की जान बचा ली.

सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढ़िया निवासी 20 वर्षीय सौरभ मौर्य अपनी नवविवाहिता पत्नी वर्षा मौर्य के साथ अपने नाना के घर आए थे. सौरभ पत्नी को अपने माता-पिता के घर छत्तीसगढ़ जाने को कह रहा था, लेकिन पत्नी जाने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. जिसके बाद पत्नी ने निर्माणधीन कुएं में छलांग लगा दी. जिसे बचाने के चक्कर में पति भी कुएं में कूद गया.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: हेड कॉन्स्टेबल पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

इसकी सूचना मिलते ही सीधी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. थाना प्रभारी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि नवविवाहिता के बीच पिता के घर जाने न जाने को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर पत्नी नाना ससुर के घर कुंए में छलांग लगा दी थी. पीछे से पति ने भी छलांग लगा दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित निकला.

इसे भी पढ़ें- 12 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्याः परीक्षा में फेल होने पर उठाया आत्मघाती कदम, मृतका ने लिया था बायोलॉजी विषय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H