अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां केशवाही पुलिस चौकी क्षेत्र के बलबहरा गांव में पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, समय लाल ने अपने घर के सामने लगे पेड़ पर सीढ़ी लगाकर फांसी का फंदा बनाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  

बार-बार बुलाने पर भी नहीं आ रही थी पत्नी 

बताया जा रहा है कि समय लाल की पत्नी मायके गई थी और बार-बार बुलाने के बावजूद वह ससुराल वापस आने में आनाकानी कर रही थी। इस बात से नाराज और मानसिक रूप से परेशान समय लाल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही केशवाही पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।  

इस घटना से गांव में शोक की लहर है और लोग स्तब्ध हैं। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H