अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पत्नी को गैर मर्द के साथ कमरे में देखने के बाद उसे दर्दनाक मौत दे दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है।
रिश्तेदार बना दरिंदाः नाबालिग लड़की को अकेला पाकर घर में घुसा, फिर मिटाई जिस्म की भूख, गिरफ्तार
कमरे में दूसरे मर्द के साथ देख कर दी हत्या
दरअसल, बीते 8 मई को वार्ड क्रमांक 11 के जुनिया टोला में रहने वाले छोटेलाल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी सुधा कोल को भल्लू उर्फ अमृतलाल कोल के साथ कमरे में देख लिया था। इसके बाद वह बौखला गया और पत्नी पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इस हमले में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चंद घंटों में गिरफ्तार हुआ हत्यारा पति
मृतिका के रिश्तेदार ने अगले दिन 9 मई को थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटों के बाद ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया और वैधानिक कार्रवाई की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें