अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक वक्त था जब खाकी वर्दी देखकर अपराधी थर-थर कांपते थे, लेकिन अब हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। शहडोल शहर के बीचोंबीच एक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा की घटना ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि अपराधियों के बढ़ते हौसले की तस्वीर भी पेश कर दी है।
गाली-गलौज कर ASI से की मारपीट
कोतवाली थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुरेश कुमार अहिरवार जब प्रभात गश्त के दौरान गुरुनानक चौक क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक कार बीच सड़क पर खड़ी होकर ट्रैफिक जाम कर रही थी। एएसआई ने जब चालक को ऐसा न करने की हिदायत दी, तो युवक भड़क गया, कार चला रहे युवक गौरव मिश्रा ने वर्दीधारी एएसआई के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि खुलेआम मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस दौरान उसने पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। तमाशा देख रहे राहगीर जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
सबसे हैरानी की बात यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामला पुलिस थाने में दर्ज तो हुआ, लेकिन अब तक सिर्फ कागज़ी कार्रवाई ही होती दिख रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की धाराओं में मामला तो दर्ज किया है, लेकिन आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस अपने ही साथी के साथ हुई इस घटना में कितनी गंभीरता दिखाती है और आरोपी को कब तक गिरफ्त में लेती है।
वर्दीधारी ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा कितनी पुख्ता
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब वर्दीधारी सुरक्षाकर्मी ही सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कितनी पुख्ता है। सवाल ये भी उठता है कि क्या खाकी का खौफ अब अपराधियों के मन से खत्म हो चुका है। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली इन घटनाओं ने आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। सवाल यह है कि जब पुलिसकर्मी खुद सड़कों पर असुरक्षित हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा। वहीं इस मामले में शहडोल ASP का कहना है कि गश्त के दौरान ASI के साथ झुमाझपटी कर मोबाइल तोड़ा गया है, ASI की शिकायत पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें