अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में लगातार बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। इसी कड़ी में केशवाही चौकी के मझौली गांव में बेहद दर्दनाक हादसा गया। जहां बारिश से भीग चुकी कच्ची दीवार अचानक ढह गई। उसके मलबे में दबकर 65 वर्षीय जवाहर महरा और उनकी पत्नी 60 वर्षीय डोमनिया बाई की मौत हो गई। मामला बुढार थाना क्षेत्र का है।
नींद के दौरान वृद्ध दंपत्ति पर भरभराकर गिरी दीवार
बताया जा रहा है कि बीती रात वृद्ध दंपत्ति अपने घर में सो रहे थे। तभी अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिससे दोनों उसके नीचे दब गए। परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हादसा हो चुका था। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार पूरी तरह गीली और कमजोर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया था
प्रशासन को कई बार ग्रामीण इलाकों में जर्जर मकानों को लेकर चेताया गया। लेकिन कार्रवाई के अभाव में अब यह हादसे की शक्ल में सामने आ रहा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सवाल उठाते हुए कहा है कि “अगर समय रहते जर्जर मकानों की मरम्मत या सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जाते, तो शायद दो जिंदगियां बच सकती थीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें