अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र स्थित चरका स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद तीन छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। परिजनों का आरोप है कि भोजन में छिपकली गिर गई थी, जिसे खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी। आनन-फानन में सभी छात्राओं को इलाज के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
READ MORE: स्विमिंग सिखाने की आड़ में नाबालिग से छेड़छाड़: परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR, कुछ समय पहले ही नगर निगम से रिटायर्ड हुआ है आरोपी
इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चों की जान खतरे में पड़ी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति की जांच की है। फिलहाल छात्राएं खतरे से बाहर बताई जा रही हैं, लेकिन इस घटना ने स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता और निगरानी पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब सवाल उठता है कि जब बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन और मिड डे मील सप्लायर की होती है, तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। क्या भोजन तैयार करने से पहले उसकी ठीक से जांच नहीं की जाती।
जिले में मचा हड़कंप
इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामला गंभीर होने के चलते उच्च अधिकारी मौके की जांच कर सकते हैं। वहीं इस मामले में ब्यौहारी SDM नरेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि अभिभावकों द्वारा खाने में छिपकली गिरने का आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच के लिए BRC को स्कूल भेजा गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें