अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जनपद पंचायत ब्यौहारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय सिंह ने पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) की कार्यशैली पर सख्त रुख अपनाते हुए समग्र ई-केवायसी कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस लापरवाही को लेकर 35 पंचायतों के सचिव और GRS को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सीईओ विजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि जिन पंचायतों में समग्र ई-केवायसी कार्य में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है, उनके जिम्मेदार पदाधिकारी 2 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इन पंचायतों पर गिरी गाज
जनकपुर, जमुनी, नौढ़िय, मगरदहा, दलको कोठार, कुओं, धधोकुई, चचाई, सुखाड, गोदारी, हिरवार, चरखरी, बुड़वा, समान, धरीनं.2, खड्डा, तिखवा, पपौंध, ओदरी, आखेटपुर, पपोंड, वैरिहाई, गाढ़ा, भन्नी, महदेवा, खुटेहरा, चरका, साखी, सरसी, चौरी, खैरा, तेदुआ, पपरेड़ी और देवरी शामिल है । सरकारी योजनाओं के पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए समग्र ई-केवायसी जरूरी है। अगर इसमें कोताही बरती गई तो अब कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें