अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 40 वर्षीय महिला को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर 1.40 लाख रुपए में बेच दिया गया. आरोपियों ने पहले पीड़िता को उज्जैन बुलाया. फिर राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक व्यक्ति को बेच दिया. वहां आरोपी ने अपने जीजा की मदद से मंदिर में जबरन शादी करवाई और फिर घर में कैद कर लगातार दुष्कर्म करता रहा. बंधक बनी महिला को जैसे-तैसे एक मोबाइल मिला और उसने अपनी बहन को फोन कर आपबीती बताई. बहन की सूचना पर शहडोल पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और महिला को राजस्थान के गोविंदपुरा गांव से छुड़ाया. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम बरही कछार निवासी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च 2025 को सीधी थाने में दर्ज कराई गई थी. छानबीन के दौरान पता चला कि महिला को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीडावा थाना अंतर्गत गोविंदपुरा गांव में रखा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 अप्रैल 2025 को महिला को बरामद किया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोकुल सिंह ने महिला को 2 मार्च को उज्जैन बुलाया और अगले दिन अपने साथी जगदीश लाल के साथ मिलकर उसे जगदीश मेघवाल को 1.40 लाख रुपये में बेच दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा फुलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी कर महिला को पत्नी बताकर कैद कर लिया और लगातार दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती की कसम देकर दरिंदगी: ढाबे पर ले जाकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, फिर जान से मारने की दी धमकी

कॉल पर बहन को सुनाई आपबीती

पीड़िता ने मौका पाकर अपनी बहन को कॉल किया और आपबीती सुनाई. जिसके बाद सीधी पुलिस को सूचना दी गई. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ 58/25 के तहत बीएनएस की धारा 87, 143(2), 127(4), 64, 64(2)(एम), 61(2)(ए), 115(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया. 3 मई को पुलिस टीम ने दो आरोपियों जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को राजस्थान से गिरफ्तार कर सीधी लाया. 5 मई को न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को मऊ भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अपहरण और फिर गैंगरेप: हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की शिकायत लेकर SP दफ्तर पहुंची युवती, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप

2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने मानव तस्करी, अपहरण और दुष्कर्म के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से दो आरोपियों जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H