अजयारविंद नामदेव, शहडोल. इस साल होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है. जिसे लेकर शहडोल पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है. बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही सभी लोगों से अपील की गई कि वो शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं.

जिले में होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. शहर में शांति बनाएं रखने के लिए पुलिस ने व्यापक योजना तैयार की है. जिसमें फ्लैग मार्च, बैरियर चेकिंग और थाना स्तर से स्थानीय लोगों की मीटिंग की जा रही है. जिले में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें- MP के कलर से UP में मनेगी होली: चुकंदर, देसी हल्दी से हर्बल गुलाल तैयार कर रही स्व सहायता समूह की महिलाएं, आगरा की कंपनी ने खरीदा 400KG कलर

होली और जुमे की नमाज को लेकर एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों त्यौहार को देखते हुए 13 और 14 मार्च को विशेष रूप से सुरक्षा लगाई गई है. सभी संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. सभी थानों शांति समिति की बैठक की गई है. कुछ बाहर से अतिरिक्त बल आया है. जिसे जोन में बांटा जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H