
अजयारविंद नामदेव, शहडोल. एक पुलिस आरक्षक ने नाइट ड्यटी के दौरान बेवजह ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस राइफल से एक के बाद एक 20 राउंड फायर कर दिए. जब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. इस मामले में उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है.
दरअसल, पुलिस लाइन में ड्यूटी में तैनात आरक्षक रिंकू सिंह राइफल लेकर पुलिस लाइन की सुरक्षा के लिए गार्ड ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान अचानक आरक्षक ने गोलियां दागना शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. जब उन्हें पता लगा कि ये गोली किसी और ने नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी ने ही बेवजह चलाई है तो लोग डरकर अपने घरों में दुबक गए.
इसे भी पढ़ें- नेता जी के साथ ये क्या हो गया! मंच पर भाषण देते रहे मंत्री राकेश सिंह, कुर्सी छोड़ भागते नजर आए लोग, जानिए आखिर क्यों हुआ ऐसा?
फायरिंग गार्ड रूम के पास लगे सेट पर की गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. जिसके बाद सनकी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रिंकू सिंह की नाइट ड्यूटी लगाई गई थी. जिसने अपनी सर्विस राइफल से फायर किया. जिससे भय का माहौल उत्पन्न हुआ. आरक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- MP में अंधविश्वास का खेल: इलाज के बजाय झाड़-फूंक करा रहे पीलिया के मरीज, परिजन बोले- मिल रही काफी राहत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें