अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश अब कहर बनकर टूट रही है. दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शहर के नदी-नाले उफान पर हैं. हालात ऐसे हैं कि अब केवल घर, अस्पताल, बैंक या स्टेशन ही नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की रक्षा में लगे संस्थान भी इसकी चपेट में आ गए हैं.

शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. थाने के भीतर पानी इस कदर भर गया कि महत्वपूर्ण दस्तावेज, कम्प्यूटर, रिकॉर्ड फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पूरी तरह से पानी में डूब गए. थाने का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है.

पानी में डूबी सड़कें

बाल्टी और मग्गे लेकर पानी निकालते दिखे पुलिसकर्मी

रेलवे पुलिसकर्मी अब अपराध रोकने की जगह बाल्टी और मग्गे लेकर पानी निकालते नजर आए. यह दृश्य न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि व्यवस्था की विफलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.

जिला अस्पताल में भी जलभराव

इधर, शहडोल के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के हालात भी कुछ अलग नहीं हैं. अस्पताल के वार्डों से लेकर गलियारों तक पानी भरा हुआ है. मरीज बुरी तरह परेशान हैं. वहीं, एक्सिस बैंक सहित शहर के कई बड़े सरकारी और निजी संस्थानों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

एक्सिस बैंक में भरा पानी

रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों में पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित होने की आशंका बढ़ रही है. अब सवाल ये है कि जब हर साल बरसात होती है, तो नगर प्रशासन इसकी पूर्व तैयारी क्यों नहीं करता? शहडोल शहर का एक-एक इलाका पानी में डूबा है और जनता प्रशासन की ओर मदद की उम्मीद लगाए बैठी है.

पटरियां जलमग्न

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H