अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरतरा के जमुआ मेन रोड पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 54 वर्षीय मनोज सिंह की उनके ही घर में धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त मृतक घर में अकेला था। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

READ MORE: आदमी है या हैवान ? पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, एक के बाद एक किए छह वार, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब रोजाना की तरह दूधवाला दरवाजा खटखटाता रहा। लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उसने पड़ोसियों और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो दरवाजा खोलने पर मनोज सिंह का शव खून से लथपथ हालत में मिला।

READ MORE: MP में दलित पर अत्याचार: कर्ज न चुकाने पर दी तालिबानी सजा, मुंह काला किया, जूतों की माला पहना कर निकाला जुलूस

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी, एएसपी, स्थानीय पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल हत्या के पीछे के कारण और आरोपी की पहचान को लेकर पुलिस सुराग जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से अहम सुराग इकट्ठा किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग भय के माहौल में हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H