अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश केशहडोल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक और महिला का शव पेड़ से लटका मिला। उधर, एक साथ दो लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधा गांव के मऊहार टोला में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां दो बच्चों की एक मां अपने प्रेमी युगल के प्रेम में असफल रहने के बाद एक साथ आत्महत्या कर ली। दोनों ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
फोटो कॉपी करने के नाम से घर से निकली थी महिला
जयसिंहनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक संदीप सिंह गोंड, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बसनगरी गांव का निवासी था। वहीं महिला संगीता सिंह, जो सीधी जिले के झगड़ा गांव की रहने वाली थी। अपने पति की मौत के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी। बताया जा रहा है कि संगीता अपने ससुराल में फोटो कॉपी करने के नाम से घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी, बल्कि अपने प्रेमी संदीप के साथ कही चली गई थी। जो बाद में प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
संदीप और संगीता के बीच था प्रेम संबंध
घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संदीप और संगीता के बीच प्रेम संबंध था, वे सामाजिक बंधनों और परिस्थितियों के कारण एक साथ जीवन नहीं बिता पा रहे थे। ऐसे में दोनों ने यह कदम उठाया।
READ MORE: फिर एक मुस्कान ने प्रेमी की ले ली जानः फांसी लगाने के पहले युवक ने वीडियो जारी कर बयां किया अपना दर्द
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि महुआर टोला में एक महुआ के पेड़ पर महिला और एक युवक का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा , मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें