अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई। बेखौफ चोरों ने न्यायिक अधिकारी के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान पार कर दिया और फरार हो गए, घटना ने न केवल पुलिस बल्कि पूरे न्यायिक तंत्र को भी सकते में डाल दिया है।
READ MORE: दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थेः चोरी की बाइक, कार, पिस्टल समेत 14 लाख का माल बरामद
जयसिंहनगर न्यायालय में पदस्थ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुबह अपने सरकारी आवास से ड्यूटी पर रवाना हुईं थीं, उस समय घर पूरी तरह सुरक्षित था, लेकिन उनके घर जब काम वाली बाई आई तो देखा कि मकान में लगा ताला टूटा हुआ है ,जिसकी सूचना उसने मालकिन को दी जब वे वापस लौटीं, तो घर के भीतर का नज़ारा देख दंग रह गईं, दरवाज़े में लगा ताला टूटा हुए था , और भीतर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था, जांच के दौरान पता चला कि घर से सोने का ब्रेसलेट, कान का झुमका और चांदी के कई जेवर गायब थे, चोरी गई सामग्री लाखो में बताई जा रही है।
READ MORE: ऑनलाइन सट्टे की लत ने ली युवक की जान: भूसा कारोबारी के बेटे ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया बर्बादी का आरोप
वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयसिंहनगर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने फिंगरप्रिंट और सीसीटीवी फुटेज के सुराग जुटाने की कोशिश की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सरकारी आवास शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर स्थित है, जो अपेक्षाकृत व्यस्त इलाका है। ऐसे में दिनदहाड़े हुई यह चोरी पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े करती है।
फिलहाल पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी है और कहा जा रहा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एडिशन एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि राजेश कुमार तिवारी की शिकायत पर से मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

