अजयारविंद नामदेव, शहडोल. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन दुकानों पर धावा बोल दिया और कोल्ड ड्रिंक पी-पीकर कैश और सामान पार कर दिया. वहीं अब कोल्ड ड्रिंक्स पीकर चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस दुकानदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि चोरों ने गंज रोड सब्जी मंडी स्थित अनिल किराना, आदर्श किराना स्टोर्स, लाल सांई कलेक्शन क्लॉथ स्टोर्स को निशाना बनाया है. शातिर दुकान के छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सबसे पहले में कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें निकाली. फिर क्या कोल्ड ड्रिंक्स पीते-पीते कैश और सामान पर कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने दुकान के अंदर घुसने के बाद कोल्ड ड्रिंक्स पीते हुए पूरे इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिससे साफ होता है कि चोरों को किसी प्रकार का डर नहीं था और वे पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- छुट्टी के दिन पेड़ के नीचे लगी अदालतः एक आरोपी को दे दी जमानत, वीडियो वायरल
इसे भी पढ़ें- साहब ने करोड़ों रुपए दबा लिए! किसान कल्याण विभाग के उप संचालक पर घोटाले का आरोप, पूर्व विधायक ने की EOW से शिकायत
चोरों ने दोनों किरान स्टोर से कैश और किराना सामान पार किया. जबकि क्लॉथ स्टोर से कपड़े कैश और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर चोर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं दुकानदारों ने पुलिस-प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें