अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल में नशे के कारोबार में महिलाओं की एंट्री हो गई है. आज बुधवार को पुलिस ने गांजा तस्करी करते और नशीली दवाएं बेचते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को ब्यौहारी थाना पुलिस और धनपुरी थाना पुलिस ने अंजाम दिया है.

दरअसल, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा रेलवे अंडर ब्रिज के पास स्कूटी में सवार राजकुमारी पटेल के साथ यशवंत पटेल, पुष्पेंद्र पटेल दो ट्राली बैग में गांजा लेकर जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस ने उसके पास से 23 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया. जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डैम में तैरता मिला मां-बेटे का शव: डेढ़ साल के मासूम को लेकर ससुराल जाने निकली थी महिला, जांच में जुटी पुलिस  

इसी प्रकार धनपुरी थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाली खातून बी घर के पीछे नशीली दवाएं बेचती थी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और नशीली दवाएं बरामद कर महिला का गिरफ्तार किया. आरोपी महिला पहले भी नशे के कारोबार में जेल की हवा खा चुकी है. फिलहाल, पुलिस इन दोनों मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m