अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन प्रदेश के अलग- अलग इलाकों से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां क्षमता से अधिक सीमेंट लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं पिकअप चालक सहित तीन अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है। यह दिल दहला देने वाली घटना चौकड़िया मार्ग की बताई जा रही है।  

READ MORE: Gen-Z का VIP रोड पर हुड़दंग: चलती बाइक पर खड़े होकर झूमती रही नशे में धुत युवती, लोगों को दी Flying Kiss, वीडियो वायरल

बैल को बचाने के चलते हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक जिले के जैतपुर से सीमेंट लोडकर खामीडोल की लिए निकला एक पिकअप जैसे ही चकौड़िया गांव पहुंचा, तभी सड़क में अचानक एक आवारा बैल आ गया। बैल को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप सवार मजदूर राम प्रसाद उर्फ लल्ला कोल व उसका साथी भूरा कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक सहित तीन अन्य को गंभीर चोटे आई, जिन्हें आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

READ MORE: शिव बारात में अश्लीलता: भद्दे कपड़ों और फिल्मी गानों पर बार बालाओं ने किया डांस, BJP पूर्व MLA ने किया था आयोजन, VIDEO

हादसे में दो मजदूरों की मौत 

इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की वैधानिक कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ का कहना है कि पिकअप वाहन में सीमेंट लोड थी। एक सीमेंट लोड पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H