अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल में दो युवक दो युवती को बाइक में बैठकर ले जा रहे थे. लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ गए युवक छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. मामला धनपुरी थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, मनेंद्रगढ़ के लोको कॉलोनी में रहने वाले उस्मान अली और इमरान अली दो युवती को रात के अंधेरे में लेकर जा रहे थे. स्थानीय लोगों को संदेह होने पर उन्हें पकड़कर धनपुरी पुलिस के हवाले कर दिया. जांच में सामने आया कि दोनों युवती धनपुरी अपने पिता के पास युवकों के साथ आई थी.

इसे भी पढ़ें- सफाई वाली ने किया तिजोरी साफ: नौकरानी ने गायब किए 8.50 लाख, फिर ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

इधर, पुलिस ने दोनों युवक पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने और संगीन अपराध को घटित करने की आशंका पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामले में थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि दो संदेही युवकों को पकडा था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H