अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को सोने-चांदी के सिक्के मिले. जिसके बाद उन्होंने उसे आपस में बांट लिया. लेकिन तभी कुछ ऐसा हो गया कि यह पूरा वाक्या जिले में चर्चा का विषय बन गया.
मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के खाम्हा गांव का है. दरअसल, पूरन सिंह अपने पुराने घर के पास नया मकान बनवा रहा था. निर्माण कार्य के लिए चल रही खुदाई के दौरान अचानक मजदूरों के फावड़े एक लोहे के हांडे से टकराए. जिसे बाहर निकालने पर मध्यकालीन युग के सोने-चांदी के सिक्के मिले.
इसे भी पढ़ें- तालाब में अचानक प्रकट हुए नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा मिलने से हैरान हुए लोग, अध्ययन में जुटा पुरातत्व विभाग
यहां से शुरू हुआ विवाद
इसके बाद तीनों मजदूरों ने खजाने का आपस में बांट लिया. लेकिन कहते हैं न चोरी छुप नहीं सकती. बंटवारे में एक मजदूर को सिक्के कम मिले और यही से विवाद शुरू हुआ. बातचीत में जब यह मामला खुला, तो मकान मालिक के कान खड़े हो गए. उन्होंने तुरंत थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें- नदी में खुदाई के दौरान निकली परमार कालीन प्रतिमा! भगवान नरसिंह की बताई जा रही मूर्ति, पहले भी मिल चुकी हैं कई प्रतिमाएं
सिक्के जब्त
पुलिस ने तीनों मजदूरों से 51 चांदी और 2 सोने के सिक्के जब्त कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय प्राचीन निखात निधि अधिनियम 1878 की धारा 4/20 के तहत केस दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मजदूरों ने खुदाई में मिले कुछ सिक्के को एक सुनार को बेच भी दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- जमीन उगल रही सोने के सिक्के! आग की तरह फैली खजाने की खबर, खुदाई करने उमड़ पड़ा लोगों का सैलाब
मध्यकालीन का खजाना
फिलहाल, पुलिस अब उस सुनार की तलाश में भी जुट गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह खजाना मध्यकालीन इतिहास की बहुमूल्य धरोहर हो सकता है जो सालों से दफन था. इस मामले में एसपी राम जी श्रीवास्तव का कहना है कि सोने-चांदी के सिक्के जब्त कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें