अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के बुढ़ार-अमलाई मार्ग सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक का शव बीच सड़क पर रखकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। भीगती बारिश में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
हादसे से उपजा आक्रोश
बुढ़ार थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी राहुल शाहू नामक युवक स्कूटी से अपने काम पर जा रहा था, तभी एक कार चालक ने अचानक बीच सड़क पर गाड़ी का दरवाज़ा खोल दिया। स्कूटी गेट से टकराकर अनियंत्रित हुई और राहुल नीचे गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार नेक्शान वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।
सड़क जाम और प्रदर्शन
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग जुट गए और बुढ़ार-अमलाई मार्ग जाम हो गया। बारिश के बावजूद लोग डटे रहे और कार चालक पर हत्या जैसा प्रकरण दर्ज करने तथा जर्जर सड़क को तत्काल दुरुस्त करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि खराब सड़क और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
पुलिस की मौजूदगी
सूचना मिलते ही बुढ़ार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि आक्रोशित भीड़ ने साफ कहा कि जब तक दोषी चालक पर कठोर कार्रवाई और सड़क मरम्मत का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक विरोध जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें