अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बीमारी से परेशान 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान रूपलाल सिंह के रूप में हुई है। घटना सीधी थाना क्षेत्र के नवा टोला चंदौरा गांव की बताई जा रही है। 

बीमारी की वजह से मानसिक रूप से परेशान था मृतक

दरअसल, रूपलाल सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। लगातार खराब स्वास्थ्य और मानसिक तनाव से वह परेशान था। जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिवार वालों ने बताया कि रूपलाल अक्सर अपनी बीमारी को लेकर चिंता में रहता था और इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। इसी तनाव में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक किन परिस्थितियों में इतना परेशान हुआ कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। 

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया शव

थाना प्रभारी शिवेंद्र भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अभी अज्ञात है। परिजनों के अनुसार वह बीमार रहता था और काफी परेशान था। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक बार फिर यह घटना समाज के सामने यह सवाल खड़ा करती है कि मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे लोगों को समय पर भावनात्मक सहारा और चिकित्सकीय मदद कितनी जरूरी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H