धनराज गवली, शाजापुर. ‘मंत्री जी दो-दो महीने हो जाते हैं, तनख्वाह टाइम पर नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है. आप कुछ व्यवस्था बनवाओ’. यह कहना है नगर पालिका के सफाईकर्मियों का. उन्होंने जलसंवर्धन अभियान में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से तनख्वाह के लिए गुहार लगाई है.

आज रविवार को मंत्री इंदर सिंह परमार ने नगर के जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ मिलकर जमधड़ नदी किनारे सफाई अभियान में हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम अर्चना कुमारी ने खिलाड़ियों, नागरिकों और नगर पालिका कर्मचारियों को जल संरक्षण व पानी के सदुपयोग की शपथ दिलाकर की. मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि ऐसे स्थानों पर सफाई की नियमित व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे.

इसे भी पढ़ें- स्वच्छता सामग्री की खरीदी में गड़बड़झालाः नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष को थमाया नोटिस, 15 दिनों में मांगा जवाब

इसे भी पढ़ें- पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरीः घर वाले सुंदरकांड पाठ में गए थे, दो नकाबपोश चोर CCTV कैमरे में कैद

इस अभियान में जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल हुए. वहीं नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने मौके पर ही मंत्री से नियमित वेतन न मिलने की शिकायत करते हुए अपनी समस्याएं रखीं. वहीं नगर पालिका ने अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष सफाई दलों की तैनाती भी की थी. आयोजन के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H