धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में कोठारी एवरफ्रेश नाम की दुकान में एक्सपायरी सामान की बिक्री की जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सामान को जब्त किया गया। 

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम आज शाम बस स्टैंड पर स्थित कोठारी एवरफ्रेश पर पहुंची। जहां उन्होंने एक्सपायरी डेट का करीब दो हजार रुपये का माल नष्ट कराया। साथ ही बिना लेबल और गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री के करीब छह सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भिजवाए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े ने बताया कि आम जनों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिले, इसके लिए विभाग लगातार जांच, सैंपलिंग कर रहा है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m