धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय पर बीती रात करीब 1 बजे मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही पक्ष के दो गुट आपस में भिड़ गए। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने दोनों गुटों पर हलका बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। बता दें कि पिछले 10 दिनों से शाजापुर में मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा था। वहीं मोहर्रम की 10 तारीख को अखाड़े में करतब दिखाने की बात पर दो गुट आपस में भिड़ गए। फिर क्या था, बिगड़ती स्थिति को पुलिस ने संभाला। 

पुलिस की सतर्कता से नहीं बिगड़ी स्थिति 

जानकारी के अनुसार शाजापुर में मोहर्रम की 10वीं तारीख को रात करीब 1 बजे एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। यह घटना उस समय हुई जब दुलदुल साहब का जुलूस आजाद चौक पहुंचा। वहां पहले से मौजूद दो पक्षों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हल्का बल प्रयोग किया और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना। वहीं किसी एक व्यक्ति ने मंच पर से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति नहीं बिगड़ी। 

READ MORE: मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव: सैंकड़ों की भीड़ ने तोड़ा बैरिकेड, 2 पुलिसकर्मी घायल, Video Viral

मोहर्रम का यह जुलूस रात 12 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चलता है। प्रशासन ने विवाद को देखते हुए जुलूस को रात 2 बजे ही समाप्त करवा दिया। बड़े साहब को नियत स्थान पर रखा गया। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में स्थिति शांत कराई गई। क्षेत्र में शांति है, लेकिन पुलिस सतर्क है। मौके पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एडिशनल एसपी टीएस बघेल, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम समेत पटवारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

दोनों पक्षों की ओर से नहीं की गई शिकायत

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि बीती रात  मोहर्रम के जुलूस में एक ही समुदाय के दो गुटों में अखाड़ा घुमाने को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस पहले से ही मौके पर तैनात थी और स्थिति को पांच मिनट में पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। अभी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत किसी भी पक्ष की ओर से नहीं की गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H