धनराज गवली, शाजापुर. कालापीपल विधानसभा से बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का एक ऑडियो सामने आया है. जिसमें वो एक शख्स से बहस कर रहे हैं. शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाया था. इस मामले में विधायक की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, ग्राम तिलावद मैना निवासी हरिओम पटेल ने गांव में काम नहीं होने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. इसके बाद एक ऑडियो वायरल हुआ. जिसमें विधायक घनश्याम चंद्रवंशी हरिओम से फेसबुक को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने हरिओम ने कहा कि फेसबुक पर पोस्ट आपने की है, बताओ क्या तकलीफ है. जिस पर हरिओम ने कि तकलीफ के अलावा आपने कुछ नहीं दिया, वोट भर भरकर लिए, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा. सब भाषण में है बस. जवाब में विधायक ने किए जा रहे काम गिनाए और कहा हरिओम जी पहले पता करो. ये फेसबुक से हटाओ. हरिओम ने कहा नहीं हटाऊंगा, आपको जो करना है कर लो.

जानिए पुलिस ने क्या कहा?
ऑडियो वायरल होने के बाद अवंतिपुर बडोदिया पुलिस ने ग्रामीण हरिओम को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी ने बताया कि हरिओम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी कि गांव में काम नहीं हो रहा. इस पर विरोध दर्ज कराते हुए गांव के ही सुमित, संतोष और राजेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर हरिओम से चर्चा की और कहा कि गांव में टीन शेड स्वीकृत हुआ है, सड़के भी बनना है. जिस पर हरिओम ने उनसे अभद्रता की.
हरिओम की ओर से भी दी गई शिकायती आवेदन
इस शिकायत पर हरिओम को अभिरक्षा में लेकर तहसीलदार कार्यालय कालापीपल में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इसी विवाद को लेकर हरिओम की ओर से भी थाने में शिकायत आवेदन दिया गया है. जिस पर पुलिस ने जांच की बात कही है. इस मामले में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. पुलिस ने विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की ओर से कोई शिकायत नहीं होना बताया है. इधर, मामले को लेकर पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें