मयंक तिवारी, मंडला। कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने शहर में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के बाद लोग बिना वजह घरों से निकलना नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कार्रवाई के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने और उनके भीतर के इंसानियत को जगाने पुलिस प्रशासन ने नायाब तरीका निकाला है. पुलिस द्वारा डॉग स्कॉड की मोना नामक फीमेल डॉग को सड़क पर उतार कर लोगों से अपील कराई. शायद इसका कोई प्रभाव कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पड़े और उनके भीतर का इंसान जाग जाए.
डॉग स्कॉड की मोना के जरिये पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे कोरोना महामारी की गंभीरता को समझें और लॉकडाउन का पालन करें.
गले पर अपनी वफादारी की तख्ती लटकाए दोनों हाथ जोड़ कर जनता से अपील कर रही
गले पर अपनी वफादारी की तख्ती लटकाए दोनों हाथ जोड़ कर जनता से अपील कर रही है मंडला के डॉग स्कॉड की मोना. डॉग मोना ने इस दौरान प्लास्टिक का मास्क भी पहन रखा था. जिससे लोगों को यह फर्क समझ आए कि जब मोना जैसे मूक जानवर जरा सी समझाइश और ट्रेनिंग से इतने समझदार हो सकते तो, आखिर इंसान यह क्यों नहीं समझ पर रहा कि यह कर्फ्यू और लॉकडाउन सभी मानव जाति के भले के लिए ही है.
डॉग द्वारा दोनों हाथ जोड़कर लोगों से बकायदा निवेदन भी किया गया
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ पुलिस अमला भी सतत प्रयासरत है. इसके बाद भी कुछ लोग अनावश्यक घरों से घूमने निकल जाते हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने एवं उन्हें समझाने के लिए मंडला पुलिस ने एक नायाब तरीका निकाला है. स्थानीय नेहरू स्मारक चौक पर सूबेदार योगेश राजपूत के नेतृत्व में डॉग मास्टर बलवीर और पुलिस डॉग मोना के द्वारा अनावश्यक घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को समझाइश दिलवाई गई. लोगों को समझाने का भी डॉग का एक अनोखा ही तरीका देखने को मिला. डॉग द्वारा दोनों हाथ जोड़कर लोगों से बाकायदा निवेदन भी किया गया, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हुए और बात समझने के लिए मजबूर भी.
Read More : अरे वाह ! देसी जुगाड़ से सिविल सर्जन ने बनाया अनोखा ऑक्सीजन फ्लो मीटर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें