रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में एक बार फिर बदमाशों ने जमकर कोहराम मचाया। लड़की को लेकर हुए विवाद में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बीच बाजार में कट्टे से फायर कर दहशत फैलाई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद आसपास पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
मामला नौगांव में एसडीओपी कार्यालय के बगल का है। जहां दिनदहाड़े एक बाइक से आए तीन युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई दी। कट्टे से फायर कर आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीओपी अमित मेश्राम और टीआई सतीश सिंह मौके पर पहुंचे।
क्या है विवाद की वजह
जानकारी के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इसी को लेकर देर रात दुकान में काम करने वाले युवक को धमकाने कुछ बदमाश आए थे। तभी दोनों के बीच लकड़ी को लेकर जमकर विवाद हुआ। जिसमें युवक कहता ‘लड़की उसकी है, तो आरोपी कहता लड़की मेरी है’। वहीं आज सुबह 11:30 के बाद इसी को लेकर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
बता दें कि, दो आरोपियों की पहचान शैलेंद्र यादव और सुमित शर्मा के रूप में हुई है। वहीं एक आरोपी की पहचान अभी होना बाकी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि, दिनदहाड़े एक बाइक से आए तीन युवकों ने बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। इन तीनों में से दो की पहचान हो चुकी है। एक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि, घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद हुई है। मामले को लेकर दो टीम का गठन कर जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें