आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। इस दौरान व्यपारी के सिर पर कट्टे से भी वार किया। लेकिन उसकी हिम्मत की वजह से बदमाश लूटपाट की इस घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चाकू गोदकर निर्मम हत्या, शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक मामला श्योपुर जिला मुख्यालय के आईसीआईसीआई बैंक के बगल वाली गली का है। व्यापारी का नाम नितिन गर्ग है, जो बैंक से 9 लाख 90 हजार रुपए निकालकर ले जा रहा था। बदमाश पहले से ही उसकी रैकी कर रहे थे। जैसे ही व्यापारी रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक के बाहर निकला मौका मिलते ही बदमाशों ने उस पर अटैक कर दिया।
MP से लापता छात्रा यूपी में मिलीः 10 दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश, भगाने वाला आरोपी शाहरुख गिरफ्तार
बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही व्यापारी ने शोर मचा दिया। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके की नजाकत को भांपते हुए आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी वीरेंद्र जैन और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल अज्ञात आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक