आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी को लेकर आदिवासी समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है। कुछ दिन पहले भाजपा नेता पूरन आर्य पर एक आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट और कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को करीब 500 आदिवासी समुदाय के लोग पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के साथ मिलकर समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को उठाया।
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
समुदाय ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से उनकी मान-मर्यादा और संस्कृति को ठेस पहुंची है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। आदिवासी समुदाय ने मांग की कि भाजपा नेता पूरन आर्य की बेटी रजनी आर्य के खिलाफ मानहानि सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। श्योपुर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने आरोप लगाया कि आदिवासी युवक विकास की पत्नी के साथ बीजेपी नेता नेता ने छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि सरकार के दबाव में उल्टा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की बेटी ने सोशल मीडिया पर आदिवासी समुदाय और महिलाओं की इज्जत को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां कीं, जो संविधान और कानून का अपमान है। उन्होंने प्रशासन पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें