आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में दबंगों ने दलित के शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। घटना के बाद नाराज लोगों ने श्योपुर-मुरैना मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पूरा मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के लीलधा गांव का है।
अंतिम संस्कार से रोकने के बाद हुआ पथराव
दरअसल, गांव के एक मजदूर की मौत केरल में किन्हीं कारणों की वजह से हो गई थी। सोमवार को सुबह मृतक का शव उसके गांव लाया गया जब शव के अंतिम संस्कार की बारी आई तो दबंगों ने दलितों को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि दलितों के शांति धाम की जगह रेलवे लाइन के काम में चली गई थी। प्रशासन वहां से कुछ दूरी पर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जमीन आवंटित करेगा। लेकिन मौजूदा हालात में वह जिस सरकारी जमीन पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे वहां पर रावत समाज के दबंग का कब्जा था। आरोप है कि उन्होंने दलितों को न सिर्फ अंतिम संस्कार करने से रोका बल्कि उन पर जवाब में पथराव भी कर दिया।
कलेक्टर ने दिया जमीन आवंटित करने का आश्वासन
गनीमत रही कि दोनों तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ। दलितों ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और सरकारी जमीन को शांति धाम के लिए आवंटित करने की मांग की। पूरे मामले में कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि यह जमीन का विवाद था। जो श्मशान की जमीन थी, वह रेलवे में चली गई थी। जमीन आवंटन कर दी जाएगी। दोनों पक्षों के समझाइश देकर अंतिम संस्कार करा दिया है।
कमलनाथ ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स में पोस्ट कर लिखा, “प्रदेश के श्योपुर जिले में दलित समाज के व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से रोका गया। भाजपा राज में दलितों पर हर तरह से अत्याचार हो रहा है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें