आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के एक बार फिर अपना इलाका छोड़ बाहर निकल आए हैं। आज करीब 3 चीते विजयपुर में सड़क किनारे देखे गए। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
सतना में बोरवेल में गिरी 2 बहनें, एक की मौत, दूसरी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दरअसल, कूनो नेशनल पार्क की ज्वाला 2 अन्य चीतों के साथ बगवानी और सिमरई के बीच तिराहे के पास सड़क पर दिखाई दी। इस दौरान वहां से एक बस गुजर रही थी जो चीतों को देख कर रुक गई। वाहन कुछ देर सड़क पर ही खड़ा रहा जिससे चीतों को अपनी जान का खतरा न महसूस हो।
सभी चीते बारिश का आनंद ले रहे थे। वहीं बस में बैठे यात्री भी उन्हीं देखकर आनंदित महसूस कर रहे थे। इस दौरान एक यात्री ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, इन इलाकों में चीतों की आमद से अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं अब चीतों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि अगर इस तरह ये जानवर सड़क से जा रहे किसी वाहन चालक पर हमला कर दें, या फिर खुद किसी हादसे का शिकार हो जाएं, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें