आरिफ कुरैशी, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से भागे 4 चीते (Cheetah) इन दिनों विजयपुर (Vijaypur) इलाके में घूम रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक गौवंश का शिकार भी किया है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

कूनो नेशनल पार्क छोड़ सैर पर निकली ज्वाला, सड़क किनारे 2 चीतों के साथ बारिश का लिया आनंद, तभी आ गई बस और फिर…, देखें Video

दरअसल, कूनो नेशनल पार्क की चीता ज्वाला 3 चीतों के साथ विजयपुर क्षेत्र के बगवानी और सिमरई गांव के पास दिखाई दिए। इस दौरान रफ़्तार के राजा ने एक गौवंश का शिकार किया और धोबनी रोड के पास अपनी भूख मिटाते हुए दिखे। 

दाल में लगे कीड़े तो छात्राओं को परोसा, विरोध में 4 दिन तक भूखे रहे बच्चे, भूखे पेट गुहार लगाने निकाला पैदल मार्च, छात्रावास अधीक्षिका सस्पेंड

इस दौरान कार सवार एक शख्स ने उन्हें भगाने की भी कोशिश की। लेकिन चीते टस से मस नहीं हुए। बता दें कि पिछले दो दिनों से ये चीते इसी इलाके में भ्रमण कर रहे हैं। इनके गले में कॉलर आईडी भी लगा है। कल ही एक यात्री बस के पास बारिश के बीच आनंद लेते इनका वीडियो सामने आया था। लेकिन इसके बावजूद कूनो प्रबंधन इन्हें पकड़ने का जद्दोजहद करता दिखाई नहीं दे रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H