आरिफ कुरैशी, श्योपुर. महिला तहसीलदार के ‘ईद’ वाले पोस्ट को लेकर एक फिर बवाल मच गया है. इस मामले में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर अर्पित वर्मा को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर का इस प्रकार बयान देना, गलत है. बतौर अधिकारी सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट करना, यह गलत है. ऐसे अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करना चाहिए. हमने कलेक्टर को आवेदन किया है. पहले भी महिला तहसीलदार को हटाया गया था. फिर कहीं से उन्होंने जुगाड़ लगाकर श्योपुर में आ गईं.
विधायक ने आगे कहा कि जहां-जहां तहसीलदार अमिता सिंह तोमर रहीं हैं. वहां उन्होंने शासकीय जमीनों पर कब्जा किया. भ्रष्टाचारी में तहसीलदार सुर्खियों में रहती हैं. शासन-प्रशासन को ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जिले में भाईचारा बना रहे.

इसे भी पढ़ें- ‘कितनों के अब्बा मर गए जो…’, ईद को लेकर महिला तहसीलदार का विवादित पोस्ट, हंगामा बढ़ा तो कहा- OK Sorry
बता दें कि वीरपुर तहसील में पदस्थ महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर अपने फेसबुक पर लिखा था- “ईद के त्यौहार को मातम का त्योहार बना दिया, कितने के अब्बा मर गए जो काली पट्टी बांधकर त्यौहार मनाया, सादर श्रद्धांजलि.” इस विवादित पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय नाराजगी है.
महिला तहसीलदार ने कई बार विवादित पोस्ट शेयर किया. पहले भी वह जिले में पदस्थ रही हैं, तब भी उन्होंने नेताओं को लेकर कई विवादित पोस्ट किए थे. पूर्व में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर विवादित पोस्ट शेयर की थी. तब उन्हें वहां से हटाया गया था, अब उन्होंने फिर से यह पोस्ट शेयर की है. जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है. पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने वीरपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर कलेक्टर शिकायत की थी.
इसे भी पढ़ें- पूर्व गृहमंत्री को मिली जान से मारने की धमकीः फेसबुक पेज पर लिखा- घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त
साथ ही महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को भी मौके पर ही घेर लिया था. इसके बाद तहसीलदार ने फेसबुक से पोस्ट हटाने की बात कहते हुए सॉरी बोलकर माफी भी मांगी थी. इधर, एसडीएम ने महिला तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस दिया है, जिसका जवाब तीन दिनों में उन्हें देना होगा. वहीं अब कांग्रेस विधायक महिला अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि अमिता सिंह तोमर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में लाख जीतकर सुर्खियों में रह चुकी हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें