
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में सोमवार को एक और बड़ा कदम उठाया गया। दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को खुले जंगल में सफलतापूर्वक रिलीज किया गया। इसके साथ हीअब खुले जंगल में चीतों की संख्या 12 से बढ़कर 17 हो गई है, जिनमें 11 शावक शामिल हैं।
READ MORE: CM डॉ मोहन ने IPS मनीष शंकर शर्मा के निधन पर जताया दुख, एमपी पुलिस और समाज के लिए बताया अपूर्णीय क्षति
बता दें कि, इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क के अहेरा गेट के कुछ किलोमीटर आगे खजूरी क्षेत्र में छोड़ा गया है। यह पूरी तरह से स्वस्थ है, अब इनका दीदार पर्यटक कर सकेंगे। कूनो नेशनल पार्क में मौजूदा हालातों में कुल 26 चीते मौजूद हैं। 17 खुले जंगल में जबकि, 9 चीते बाड़े में रह रहे हैं। जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से खुले जंगल में जल्द रिलीज किया जा सकता है, अब उन पर्यटकों के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है, जो लंबे समय से कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार करना चाहते थे। अब वह जंगल में इन चीतों की फर्राटे भरी रफ्तार देख सकेंगे।
खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन के लिए एक और गौरव का क्षण आया है। कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी और उसके शावकों को सफलतापूर्वक जंगल में छोड़ दिया गया है। अब कूनो के जंगल में 17 चीतों का कुनबा हो गया है, जो पर्यटकों के सफारी अनुभव को और रोमांचक बनाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें