शिखिल ब्यौहार, भोपाल/आरिफ कुरैशी, श्योपुर। बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का 6 साल पुराना वीडियो X पर अपलोड करने प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की शिकायत विजयपुर थाना में की है. शिकायत में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर कराकर सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो को हटाने की मांग की है.

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत की छवि धूमिल करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने वर्ष 2018 का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. कांग्रेस नेताओं द्वारा जो वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है, वह 2018 का है. उस समय रामनिवास रावत कराहल तहसील के ग्राम पहेला में प्रवास पर थे. गांव के एक लड़के ने पानी की समस्या को लेकर चिल्लाने लगा, जिसका समाधान रावत पहले ही कर चुके थे. वर्तमान में ग्राम पहेला में पेयजल की कोई समस्या नहीं है.

वीडियो 6 वर्ष पुराना है, इसका प्रमाण यह है कि वीडियो में रावत के तत्कालीन पीएसओ बृजकिशोर सिंह चौहान दिखाई दे रहे हैं. जो वर्ष 2009 से 2018 तक रामनिवास रावत की निज सुरक्षा में तैनात थे. इसके बाद वे रावत की सुरक्षा से हट गए थे. इससे स्वयं सिद्ध होता है कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पुराने वीडियो के जरिए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत की छवि धूमिल कर चुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रही है.

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए उक्त षड्यंत्र रचा गया है, जो कि कानून के प्रावधानों के विपरीत है. क्योंकि चुनाव अवधि के दौरान एमसीएमसी से अनुमोदन के बाद ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m