आरिफ कुरैशी, श्योपुर. पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने ही रिश्तेदारों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि आरोपी इखलाक अंसारी पिछले कई महीनों से शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. वारदात को अंजाम देने का पैटन अलग ही था. वह अपने रिश्तेदारों के घरों का ताला मांगता था. फिर उसका डुप्लीकेट चाबी बना लेता था. इसके बाद मौका पाते ही उसी चाबी से ताला खोलकर कैश और जेवरात पार करता था.
इसे भी पढ़ें- किसी जंग से कम नहीं ये लड़ाई: कोर्ट के बाहर नई और एक्स बीवी में जमकर हुई मारपीट, फैमिली ड्रामा का Video वायरल
आरोपी की तलाश करना पुलिस के लिए टॉस्क बन गया था. पिछले तीन महीने से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे में हल्की सी झलक रिकार्ड होने के बाद पुलिस के लिए आरोपी को ढूंढना आसान हो गया. फुटेज के आधार पर पुलिस ने इखलाक को ट्रेस कर धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी के घर गरजा बुलडोजर, भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल, शादी की तैयारियों के बीच हिंदू युवती को ले गया था युवक
पुलिस ने शातिर चोर के कब्जे से 1.5 लाख कैश और 3.50 के जेवरात बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें