आरिफ शेख, श्योपुर। चीतों का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। पैर थर-थर कांपने लगती है। लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक युवक ने चीतों के साथ रील बनवाई। यह वीडियो अब पूरे एमपी में चर्चा का विषय बन गया है। मामला विजयपुर के गढ़ी गांव के पास का बताया जा रहा है।

चीतों के बेहद नजदीक बैठकर बनवाई रील 

दरअसल, श्योपुर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह चीता के बेहद नजदीक बैठा हुआ है। कुछ देर बाद कई सारे चीतों को जाते हुए देखने पर वह अपने साथी के साथ उनके नजदीक पहुंच जाता है। 

वीडियो के साथ लगाई दिलेरी दिखाने वाली ट्यून

युवक ने इस वीडियो के साथ एक ट्यून भी लगाई है जिसमें युवती कहते हुए दिखी, “किसी से डरता नहीं है, कोई खौफ नहीं है। सबकुछ तो है उसके पास, और जो नहीं होता उसे अपना कर लेता है।उसे किसी के नाम की जरुरत नहीं है। चलते-फिरते वो नाम बना लेता है।”

चीता ट्रैकिंग टीम की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इस वीडियो के सामने आने के बाद चीता ट्रैकिंग टीम की कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही चीतों की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग गए हैं। आखिर उनके रहते कोई व्यक्ति चीतों के इतने नजदीक कैसे पहुंच गया? बता दें कि इस इलाके में ज्वाला चीता और उसके शावक चीतों का मूवमेंट है।

चीतों की पानी पिलाने का वीडियो भी हुआ था वायरल

गौरतलब है कि बीते दिनों चीता ग्वाला और उसके शावक को पानी पिलाने का वीडियो सामने आया था। जहां कूनो नेशनल पार्क के ड्राइवर ने प्यासे चीता और शावकों को परात से पानी पिलाया था। साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामला सामने आने के बाद प्रबंधन ने लापरवाही मानते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन लोगों के विरोध के बाद उसे वापस नौकरी पर रख लिया गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H