नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी की पार्टी की तुलना महाभारत के पात्र शिशुपाल से करते हुए कहा कि जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने 100 वीं गलती पर सुदर्शन चक्र का प्रयोग किया था, वैसे ही लोकतंत्र में जनता के पास चुनाव आयोग का बटन सुदर्शन चक्र की तरह है।

कांग्रेस को हराने के लिए EVM का बटन दबाएं

मोहन यादव ने एक टीवी शो में सवालों का जवाब देते हुए बिहार के मतदाताओं से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए EVM का बटन दबाएं। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में किसी को मारना नहीं पड़ता, हार दिलाकर जवाब दिया जा सकता है। मुझे भरोसा है बिहार की जनता कांग्रेस नेताओं की गाली-गलौज वाली राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी।”

भागलपुर घटना पर निंदा

हाल ही में बिहार के भागलपुर में कांग्रेस समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ लगाए गए अपमानजनक नारों की निंदा करते हुए सीएम यादव ने कहा,- “मोदीजी की माताजी अब नहीं रहीं, ऐसे में उनके लिए गाली देना मानसिक दिवालियापन है। इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

तुमने कभी विजय शाह के… फिर चर्चा में MP के जनजातीय कार्य मंत्री, मंच से शायराना अंदाज में कही ये बात…

हम तो बल्ब हैं, पार्टी ने बटन दबाया तो चालू

जब उनसे पूछा कि कांग्रेस कहती है कि मध्य प्रदेश की डोर उनके हाथ में नहीं है, तो मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “आज ही खबर आई है कि बेहतर तरीके से प्रशासित राज्यों में मध्यप्रदेश छठे नंबर पर है। यही कांग्रेस सरकार की असलियत है।” मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा- “हम तो बल्ब हैं, पार्टी ने बटन दबाया तो चालू हो गए। पार्टी ने सीएम बनाया, तो हम बन गए।”

राहुल गांधी पर करारा वार

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा- “राहुल जी की मानसिकता अर्बन नक्सल वाली है। वो सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन जैसे लोकतंत्र के स्तंभों पर सवाल उठाकर देश को शर्मिंदा कर रहे हैं। यहां तक कि हमारी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगना, यह राष्ट्रविरोधी मानसिकता है। ऐसी बातें कहकर राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लगातार बयानों से कांग्रेस पार्टी रसातल की ओर जा रही है और जनता उन्हें समय आने पर जवाब जरूर देगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H