परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भाजपा नेता पर वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने और गुंडागर्दी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसने अपने साथियों के साथ वन रक्षक पर हमला बोल दिया। साथ ही जेसीबी ऑपरेटर की पिटाई कर गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
लाठी-डंडों से लैस बीजेपी नेता ने की मारपीट
जानकारी के मुताबिक, भाजपा युवा मोर्चा लुकवासा के मंडल अध्यक्ष रामलखन यादव ने टोरिया गांव के पास वन विभाग की 100 बीघा जमीन पर कब्जा किया है। आज वन रक्षक वहां 2 जेसीबी मशीन के साथ प्लांटेशन करने पहुंचा था। इस दौरान अपने 10-12 साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस बीजेपी नेता आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही वन चौकी में रखी जेसीबी मशीनों के कांच भी फोड़ दिए। ऑपरेटर सोनू कुशवाह, सतीश कुशवाह, धीरज कुशवाह की भी पिटाई की गई है।
आरोपी फरार
डिप्टी रेंजर राम कृष्ण ने बताया कि “फरियादी वन रक्षक सुदर्शन भार्गव की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामलखन यादव सहित उसके साथियों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी फरार हो गए हैं। रामलखन यादव, अंकेश यादव, शिवराज, आकाश, रामवरण समेत सभी पर शासकीय कार्य में बाधा जैसे अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें