परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कांग्रेस विधायक के भतीजे और रिश्तेदारों की गुंडई देखने को मिली है। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर बायपास पर पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह के रिश्तेदार ने मामूली बात पर एक ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं, जब वह अपनी जान बचाने के लिए एक होटल में घुस गया तो वे वहां भी घुस गए और बेरहमी से पीटते हुए खींचकर बाहर ले गए। 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान हो सकी है। मारपीट करते युवकों की पहचान विधायक के परिजनों के रूप में हुई है। मामला MLA से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने बमुश्किल केस दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक, सईषपुरा निवासी ऑटो चालक साहिल खान कई दिनो से ऑटो चलाकर ही अपने परिवार का खर्चा चलाता था। वह बीती शाम करीब 5 बजे ग्वालियर बायपास पर खड़ा था। उस दौरान ऑटो सडक़ से हटाने को लेकर कुछ लोग विवाद करने लगे और फिर उन लोगों ने साहिल के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। 

मारपीट करने वाले शैलेष कुशवाह व नीतेश कुशवाह सहित दर्जन भर लोग विधायक के भतीजे व अन्य रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस के सामने ही ऑटो चालक को फिर पीटा। इसके बाद साहिल ने पास स्थित एक होटल में जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन विधायकी के नशे में यह आरोपी नहीं रुके और होटल के अंदर से ऑटो चालक को घसीटकर बाहर लाए और फिर उसको मारा।

 मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने सिटी कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई ओर देर शाम मामले में पुलिस ने पहचान करते हुए दो नाम दर्ज विधायक के रिश्तेदार शैलेश व नीतेश कुशवाह के अलावा अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H