परवेज खान, शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार में उस वक्त कर्मचारियों-अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए, जब एक बर्खास्त शिक्षक ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया. मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और बाहर ले आए. वह पीएम आवास और नौकरी की गुहार लगाई के लिए जनसुनवाई में आया था.

बता दें कि शनिवार को गांधी पार्क मानस भवन में जनता दरबार चल रहा था. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों से आवेदन ले रहे थे. इस दौरान भुपेंद्र गुप्ता ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया. इसके बाद पुलिकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले गए. बताया जा रहा है कि भुपेंद्र सविंदा शिक्षक की नौकरी से बर्खास्त होने के बाद फिर नौकरी की और प्रधानमंत्री आवास के लिए गुहार लगाने आया था. पीड़ित का कहना है कि उसे लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर कटवाए जाते हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लगाया जनता दरबार: मौके पर ही किया लोगों की समस्या का निराकरण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

भूपेन्द्र गुप्ता मूलत: भौती पिछोर का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से शिवपुरी में निवास कर रहा है. पुलिस ने बताया भूपेंद्र वर्ग-3 का शिक्षक था, जिसे दो साल तक बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था. यह पहला मौका नहीं है, जब उसने ऐसा किया.भूपेंद्र इससे पहले भी फिजिकल क्षेत्र में पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की कोशिश कर चुका है. वहीं प्रशासन का कहना है कि उसकी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है, लेकिन बार-बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- जहां पड़े CM के कदम, वहां खिला कमल: डॉ. मोहन का दिल्ली चुनाव में दिखा जादू, 12 में से 11 सीट पर मिली बंपर जीत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H