परवेज खान, शिवपुरी। महाकुंभ से फेमस हुई इंदौर की मोनालिसा आज बड़ी स्टार हो गई हैं। फिल्म से लेकर ब्रांड प्रमोशन के लिए अब वह करोड़ों रुपए चार्ज कर रही हैं। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी बड़ी सेलिब्रिटी से कम नहीं रह गई। जिस तरह शाहरुख़ खान की एक झलक पाने उनके बंगले ‘जन्नत’ के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ता है। ऐसा ही कुछ मोनालिसा के साथ भी हुआ। 

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा है टाइगर का ‘रैंप वॉक’: मॉडल की तरह चहलकदमी करते दिखा बाघ, डर और रोमांच के बीच राहगीरों ने बनाया VIDEO

फिल्म शूटिंग के लिए विधायक से मिलने पहुंची थी मोनालिसा

दरअसल, हाल ही में वायरल गर्ल मोनालिसा शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा स्थित रेस्ट हाउस पहुंची थी। वह यहां क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी से मिलने आई थी। उनके साथ फिल्म डायरेक्टर भी मौजूद थे जो फिल्म निर्माण के संबंध में MLA से चर्चा करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: मंदसौर में बीजेपी नेता ‘धाकड़’ की हत्या: घर में इस हालत में मिली लाश, डिप्टी CM के थे करीबी

फैंस से कहा- आपसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई 

हालांकि, उनकी विधायक से मुलाकात तो नहीं हो सकी। लेकिन जैसे ही लोगों को मोनालिसा के आने की खबर मिली, सब एक झलक पाने दौड़े-दौड़े पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा। हालांकि उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई। बता दें कि मोनालिसा इन दिनों ‘डायरी इन मणिपुर’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। जिसके लिए वह उत्तर प्रदेश के इटावा के लिए रवाना हो गयी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H