मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. शिवपुरी में भारी बारिश के कारण शहर और गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति है. नरसिंहपुर में पुलिया धंसने से आवागमन बाधित है.
शिवपुरी के शहरी क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में सड़कें डूब गई हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. सिंध नदी में जलस्तर बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई है. शहर के नमो नगर, कमला हेरिटेज होटल के आगे रेलवे स्टेशन रोड, पुलिस लाइन कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी, सर्किट हाउस रोड, पीएस होटल के पास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक एक बछोरा, तुलसी कॉलोनी में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं. इधर, ग्रामीण क्षेत्र के बेराड़ इलाके के गांव में पानी भर जाने से हालात खराब हो गए हैं. फिलहाल, स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
नरसिंहपुर में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के चलते अब जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नर्मदा नदी सहित स्थानीय नदियां भी अपने पूरे सबाब पर हैं और अब जगह-जगह पानी भरना भी शुरू हो गया है. नरसिंहपुर जनपद कार्यालय की बात करें तो वहां पर भी पानी भर चुका है. इतना ही नहीं आज सुबह स्टेट हाईवे-22 जो कि गाडरवारा और नरसिंहपुर को जोड़ने का काम करता है. बंदेसुर गांव के पास एक पुलिया धंस जाने से आवागमन बंद हो गया है. दूसरे मार्ग से आवागमन शुरू किया गया है.

रायसेन जिले के बेगमगंज में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. उसके बाद भी लोग खतरा मोल लेकर नदी पार करने का प्रयास कर रहे हैं. बाइक सवार युवक पुल पार करते समय बह गया. लेकिन लोगों ने उसे किसी तरह बचा लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है.
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में दूसरे दिन भी सुबह से रुक-रुक कर हो रही है. ऐसे में नदी-नाले उफान पर हैं. बेलकुंड नदी में तेज बारिश से आई बाढ़ के कारण ग्राम घुघरा के पास पुल में कटाव हो गया है. पिंडरई और देवरी गांव के बीच कोही नाले में भी आवागवन बंद है. ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया की देर रात आवागवन चालू हो गया था. लेकिन सुबह फिर से नाले में खेतों का पानी आने से आवागमन बंद करवा दिया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

