परवेज खान, शिवपुरी. कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चीतों को लाने से जनता का कोई भला नहीं होने वाला है. शिवपुरी की अर्थव्यवस्था खदानों और खेती पर निर्भर रहती है.

वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि नेशनल पार्क के चलते पत्थर खदानें सालों पहले ही बंद हो चुकी है और अब शेर आने और टाइगर रिजर्व बनाए जाने से शिवपुरी के किसानों से खेती भी छीन जाएगी. रोजगार के लिए पहले भी यहां फैक्ट्री खोलने की घोषणाएं पूर्व में भी की गई, लेकिन सभी घोषणाएं झूठी निकली. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि शेर पालना सामंती शौक कहलाता है.

इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने ब्रू आदिवासियों को दी करोड़ों की सौगात, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया ऐतिहासिक कदम, जानिए और क्या कहा?

यह स्थिति एक ओर जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के बायोलॉजिकल संरक्षण परियोजनाओं के आगे बढ़ने का संकेत देती है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता स्थानीय मुद्दों और चिंताओं को उठाते हुए एक संवेदनशील राजनीतिक दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे हैं. यह चर्चा इस बात को उजागर करती है कि कैसे विकास परियोजनाएं स्थानीय समुदायों के जीवन पर प्रभाव डाल सकती हैं और किस प्रकार के मुद्दों पर स्थानीय नेताओं को सार्वजनिक चिंता करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- पुल से गिरी पूर्व विधायक की कार: पांचीलाल मेड़ा और ड्राइवर घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m