परवेज खान, शिवपुरी। साइलेंट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से इसी तरह की एक घटना सामने आई है जहां शादी से चंद दिन पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक की अचानक हुई इस मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।  

5 मई को होनी थी शादी

दरअसल, भटनावर कस्बे में रहने वाले 30 वर्षीय कुलदीप नामदेव की 5 मई को शादी होनी थी। घर में विवाह की तैयारियां चल रही थी। रस्मों के बीच युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द और घबराहट की शिकायत की वजह से उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम 

बताया जा रहा है कि परिजनों ने मृतक का पीएम नही कराया और शव को अपने साथ ले गए। इस वजह से मौत की सही वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। बता दे कि कुछ हफ़्तों पहले ही इसी तरह की एक घटना आई थी जहां घोड़ी में बैठे-बैठे दूल्हे की मौत हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H