परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है। वन भूमि पर कब्जा करने वाले अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने घात लगाकर फॉरेस्ट रेंजर और बीट गार्ड पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से पिटाई कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस हमले में दोनों घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

‘FIR में एक-दो घंटा लेट होने से कुछ नहीं होता’, ADCP के बयान पर उठे सवाल, युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया था चक्काजाम

दरअसल, कोलारस फारेस्ट रेंज के गोरा जंगल में जंगल काटकर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर वीरेंद्र परसोडिया और बीट गार्ड दिनेश शर्मा मौके पर पहुंचे। यहां बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही अधिकारी वहां पहुंचे, अतिक्रमणकारियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी मोनू केवट,शंकर केवट, पवन केवट और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m